RAJASTHAN

रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए राेडवेज बसाें में फ्री यात्रा

रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्षा बंधन के पावन पर्व पर इस बार भी राजस्थान सरकार ने महिलाओं व लड़कियों के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। पिछली बार अशोक गहलोत ने भी रक्षा बंधन पर महिलाओं व लड़कियों के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा उपलब्ध करवाई थी। इसी कवायद को जिंदा रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी बसों में महिलाओं व लड़कियों को फ्री बस यात्रा उपलब्ध करवाई है। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें 19 अगस्त को प्रदेश की सभी सरकारी बसों में महिलाएं और लड़किया फ्री यात्रा कर सकेंगी।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन केवल एक दिन के लिए सरकारी बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री यात्रा कर सकेंगी। फ्री यात्रा की यह सौगात राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगी। सरकारी बसों के कंडक्टर इस दिन महिलाओं और लड़कियों को निःशुल्क यात्रा टिकट वितरण करेंगे।

सरकारी आदेश में यह भी ये भी स्पष्ट जारी किया गया है कि इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी देय होगी। हालांकि फ्री यात्रा की यह सौगात एसी, वोल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलेगी।

डाक घर में मिलेगे वॉटरप्रुफ डिजाइनर लिफाफे

रक्षा बंधन को लेकर डाक विभाग ने भी विशेष तैयारी की है। जिसमें वॉटरप्रुफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरु की है। इन लिफाफों की ब्रिकी डाक घरों में शुरु हो चुकी है। इस बार भारतीय डाक विभाग ने खास नई डिजाइनों और रंगो में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराए है। जो महिलाओं और लड़कियों में काफी लोकप्रिय हो रहे है। ये लिफाफे ने केवल आकर्षण है बल्कि वॉटरप्रूफ भी है। जिससे राखी गीली नहीं होगी ये लिफाफा न तो फटता है ना ही गीला होता है। डाक विभाग ने इसकी कीमत मात्र 10 रुपये रखी है।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top