Assam

असम में मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण कार्य शुरू

गुवाहाटी के नारंगी में मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम की तस्वीर।

गुवाहाटी, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगु ने असम राज्यिक पाठ्यपुस्तक प्रणयन एवं प्रकाशन निगम के अध्यक्ष देवानंद हजारिका के साथ 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण कार्य का मंगलवार को गुवाहाटी के नारंगी में शुभारंभ किया।

मंत्री ने बताया कि असम सरकार की मुफ्त पाठ्यपुस्तक योजना के तहत कुल 19 भाषाओं और नौ माध्यमों में 3,41,78,581 पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की गई हैं। इस पहल से कक्षा क से 12वीं तक के कुल 52,91,707 छात्र लाभान्वित होंगे। अगले दो दिनों में राज्य के शेष जिलों में भी मुफ्त पाठ्यपुस्तकें भेजी जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top