भागलपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व विकलांगता दिवस को लेकर मंगलवार को डॉ० प्रवीण कुमार झा न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा निशुल्क हड्डी, जोड़, नस एवं रीढ़ रोग से संबंधित बीमारियों की जांच को लेकर शिविर लगाया गया। यह आयोजन एडवांस न्यूरो डायग्नोस्टिक एंड फिजियोथैरेपी सेंटर, हटिया रोड, तिलकामांझी, भागलपुर में किया गया। जिसका उद्घाटन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल एवं बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने कहा कि भागलपुर शहर में डॉक्टर प्रवीण झा के द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य है। इस तरह के शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एक नेक कार्य है। इसी अवसर पर डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि डॉ प्रवीण झा यहां के जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट हैं। उनका अपना अनुभव है जो कि आज इस तरह के बीमारियों का इलाज फिजियोथैरेपी विधि से कर रहे हैं। इस शिविर में डॉक्टर प्रवीण झा ने जानकारी दी की कमर दर्द, गर्दन दर्द यानी स्पॉन्डिलाइटिस, सायटिका अर्थराइटिस, गठिया नस से संबंधित कई तरह के बीमारियों का जांच कर एक्सरसाइज और इलेक्ट्रोथेरेपी के द्वारा फिजियोथेरेपी विधि से इसका इलाज संभव है।
शिविर में लगभग 93 रोगियों का जांच एवं परामर्श दिया गया। जिसमें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के लगभग 45 मरीज, साइटिका के 23 मरीज, अर्थराइटिस के 15 मरीज, कमर दर्द के 10 मरीज स्लिप डिस्क तथा स्पोर्ट्स इंजूरी एवं अन्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति ने शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर उनके सहायक विक्की पासवान, राजद नेता गौतम बैनर्जी, समाजसेवी गोपीकांत राय, अनुज सिंह, रवि सिंह एवं अजीत कुमार सहित कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर