भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क विशाल कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को मोती मातृ सेवा सदन नयाबाजार भागलपुर में हुआ। शिविर का उद्घाटन ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन, पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर एवं जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के सौजन्य से ये कृत्रिम उपकरण शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया है। इस शिविर में सभी लाभार्थी को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट हाथ एवं पैर के उपकरण प्रदान किए जाने के लिए नापी का कार्य किया जा रहा है। अब तक सुल्तानगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, बिहपुर, जगदीशपुर, मुंगेर, बांका, बौंसी, बाराहाट, घोघा, कहलगांव के 75से अधिक दिव्यांग बंधुओ ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस शिविर को पहली बार भागलपुर की धरती पर कि महिला संगठन लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने लगाया है। शिविर में आए दिव्यांग बंधुओ और सहयोगी को भोजन एवं कम्बल भी दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया, कोषाध्यक्ष लायन उमा डालूका के कुशल नेतृत्व में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कार्य किया जा रहा है। समाज के कई लोग इस नेक कार्य के लिए अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। लायंस क्लब के निवर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने बताया कि लायंस के पूर्व जिला पाल लायन देश बंधु गुप्ता इस न्यास के चेयरमैन हैं और उन्होंने इस क्षेत्र के हर दिव्यांग के लिए भविष्य में भी अस्पताल में सेवा दी जाएगी।
कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन ने बताया कि पदमश्री डॉ विमल जैन जो न्यासी भी हैं, उन्होंने दिव्यांग मुक्त बिहार का सपना देखा है। जिसे पूरा करने में विभिन्न संगठन लगे हैं। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने लायन्स के सेवा की सराहना की। पूर्व महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि आज नारी सशक्त हैं। दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हैं। कुछ बच्चों जिनको पोलियो है। उनका भी निःशुल्क इलाज ऑपरेशन द्वारा उनको सीधे चलने में सहायता करने का इलाज भी पटना स्थित अस्पताल में करवाने का निर्णय लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना ने लिया है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर