Uttrakhand

विद्यार्थियों को वितरित किए गए नि:शुल्क चश्में

चश्मा  वितरित किए गए

हरिद्वार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेला अस्पताल के सहयोग से कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। पिछले वर्ष बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच के लिए मेला हॉस्पिटल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था। जांच में जिन छात्र-छात्राओं की आंखों में कुछ कमी पाई गई तो उसके निवारण के लिए उन्हें चश्मे वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने विद्यालय की ओर से मेला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता तथा अन्य स्टाफ का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। शिविर में छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top