कठुआ 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ ने कठुआ जेल के कैदियों के लिए निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष जतिंदर सिंह जामवाल ने किया।
शिविर का आयोजन उप-न्यायाधीश कामिया सिंह अंडोत्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कठुआ के सहयोग से किया। शिविर में सीएमओ कठुआ डॉ. विजय रैना, डॉ. विमल कुमार (परामर्शदाता चिकित्सक), डॉ. विकास गुप्ता (परामर्शदाता शल्य चिकित्सक), डॉ. सुरिंदर कुमार (चिकित्सा अधिकारी हड्डी रोग), डॉ. पल्लवी जम्वाल (चिकित्सा अधिकारी नेत्र रोग), डॉ. अश्वनी कुमार (चिकित्सा अधिकारी ईएनटी सर्जन) और डॉ. मेहताब सिंह भगत (चिकित्सा अधिकारी) ने भाग लिया और कैदियों की जांच की।
इसके अलावा उन्होंने कैदियों को परामर्श और चिकित्सा सलाह भी दी। शिविर में कैदियों की आंखों की जांच, हड्डी रोग संबंधी परामर्श, ईएनटी जांच और सामान्य जांच भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा शिविर का उद्देश्य कैदियों को बुनियादी गुणवत्ता और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शिविर में मौजूद डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम ने 85 कैदियों की जांच की।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया