Jharkhand

नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

चिकित्सा शिविर में उपस्थित डॉक्टर रंजीत भगत एवं मरीज

गोड्डा, 1 मई (Udaipur Kiran) । गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड स्थित ग्राम धमसांय के प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं रात्रि प्रवचन के बाद गुरुवार को आयोजित इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। साथ ही आवश्यक दवाओं का लोगों के बीच नि:शुल्क वितरण भी किया ।

इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रांची में पदस्थापित डॉक्टर रंजीत कुमार भगत ने किया, जो मूल रूप से पथरगामा प्रखंड के निवासी हैं।

डॉ. भगत ने कहा कि गांव के गरीब, वृद्ध एवं बीमार लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है। ऐसे में इस तरह के चिकित्सा शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की सेवा केवल पद से नहीं, अपितु संकल्प से होती है और वे सरकारी सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहकर अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करना चाहते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. रंजीत भगत के साथ डॉ. संजीव तिवारी भी उपस्थित रहे। कैंप में लगभग 250 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, किंकर सिंह, विनय सिंह, अंबुज मिश्रा, ई. चंदन भारती सहित दर्जनों ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top