Bihar

लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज द्वारा दिव्यांग 70 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा का वितरण

जांच शिविर

सहरसा, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा संचालित कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा में लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बैजनाथपुर के द्वारा मुफ़्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर दिशा केंद्र के लाभार्थियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण तथा दिव्यांग बच्चों का जांच भी किया गया।

इस अवसर पर कोसी दिशा केंद्र के लाभार्थियों को माह दिसंबर का मासिक परिवहन भत्ता का एक हजार रुपए का चेक लॉर्ड बुद्धा मेडिकल पब्लिक कॉलेज एवं अस्पताल के अध्यक्षा डॉ कल्याणी सिंह के द्वारा वितरण करवाया गया।इस अवसर पर डा कल्याणी सिंह ने बताया गया कि प्रत्येक दो माह पर मुफ़्त जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा सभी मरीज को नि:शुल्क दवा दी जाएगी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा एवं सहयोगी के साथ-साथ अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, महासचिव सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष दलीप साह, डॉक्टर अब्बू सेलेह, काउंसलर सुनील ठाकर, आया पूनम देवी, विशेष शिक्षक शिवराम शर्मा, अजय कुमार, दयानंद कुमार, प्रभारी प्राचार्य जयंती कुमारी, उपेंद्र साह, अवधेश राम, शशि कमार, टुन्नी कुमारी, रजनीश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर लगभग 70 बच्चे का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर विभिन्न प्रकार की दवा लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बैजनाथपुर के द्वारा उपलब्ध करवाया गया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top