-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘फिट मीडिया, फिट इंडिया’ अभियान के तहत पत्रकारों के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का अहमदाबाद से किया शुभारंभ
अहमदाबाद, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सूचना कार्यालयों की ओर से 15 अक्टूबर से 19 दिसंबर के दौरान गुजरात के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकारों-मीडियाकर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत आयोजित कैम्प में राज्य के कुल 1532 पत्रकारों-मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
गुजरात के पत्रकारों का स्वास्थ्य निरंतर बना रहे, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण विभाग और गुजरात रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में पूरे राज्य में पत्रकारों-मीडियाकर्मियों के लिए ‘फिट मीडिया, फिट इंडिया’ अभियान शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री और सूचना एवं प्रसारण विभाग की सचिव अवंतिका सिंह तथा सूचना निदेशक के.एल. बचाणी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 15 अक्टूबर को अहमदाबाद से इस अभियान का राज्यव्यापी शुभारंभ किया था। हैल्थ चेकअप के दौरान पत्रकारों- मीडियाकर्मियों का मुख्य रूप से ब्लड टेस्ट, एक्सरे और ईसीजी जैसे विभिन्न सामान्य परीक्षण निःशुल्क किए गए। इसके अलावा, विटामिन डी, विटामिन बी12, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और डायबिटीज सहित अन्य टेस्ट भी किए गए। इसके साथ ही, हेल्थ चेकअप टीम की ओर से पत्रकारों मित्रों को स्वास्थ्य संबंधित और स्वस्थ जीवन के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।
गुजरात रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि समाज के हित में दिन-रात दौड़ने वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए रेडक्रॉस द्वारा सूचना विभाग के समन्वय से इन कार्यक्रमों का सुदृढ़ आयोजन किया गया। इससे पहले भी रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से अहमदाबाद के पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 518 पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के चलते अनेक पत्रकारों को संभावित गंभीर रोगों से बचाया जा सका है। साथ ही, राज्य सरकार ऐसे अनेक अभियानों के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को सुशासन की अनुभूति कराती है। राज्य के पत्रकारों ने राज्य सरकार की इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य का सूचना विभाग पत्रकारों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए तत्पर है, जो अनुकरणीय है। सूचना और प्रसारण विभाग के लिए पत्रकारों का स्वास्थ्य और उनका तंदुरुस्त जीवन सदैव ही महत्वपूर्ण विषय रहा है। पत्रकारों के हित में आयोजित में इस अभियान में सहयोग देने के लिए सूचना और प्रसारण विभाग ने रेडक्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय