Chhattisgarh

विश्व अस्थिसुषिरता दिवस पर कोरबा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

विश्व अस्थिसुषिरता दिवस पर कोरबा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

कोरबा, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोरबा में विश्व अस्थिसुषिरता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर को श्री शिव औषधालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में विटामिन डी और कैल्शियम की संयुक्त जांच 600 रुपये में की जाएगी, जिसकी वास्तविक कीमत 1700 रुपये है। रक्त शर्करा जांच निशुल्क होगी। अस्थिगत वात रोगों के लिए विशेष जांच और उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया और श्री शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा ने अंचलवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

——–

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top