बलौदाबाजार, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक निःशुल्क कोचिंग क्लास प्रारम्भ किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि, निःशुल्क कोचिंग क्लास में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, कुल अंकों मे से 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत उत्तीर्ण हो, जिसकी आयु सीमा 17 ) से 21 वर्ष होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07727-299443 एवं राजेन्द्र मानिकपुरी नवप्रेरणा कोचिंग सेटर के दूरभाष नम्बर 90329-672777 से सम्पर्क कर सकते है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर