Uttar Pradesh

केजीएमयू में लगा फेफड़े की कार्यक्षमता की जाँच का निःशुल्क शिविर

केजीएमयू

लखनऊ, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में बुधवार को सी.ओ.पी.डी. जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। के.जी.एम.यू. के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यकान्त ने बताया कि लोगों को सांस से संबन्धित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष नवंबर माह के तीसरे बुद्धवार को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व सीओपीडी दिवस को ’’अपने फेफड़ों की क्षमता को पहचानें’’ के विषय के साथ मनाया जा रहा है।

डाॅ. सूर्यकान्त ने कहा कि जिस तरह से हृदय रोगियों के लिए हार्ट अटैक एक प्राणघातक घटना है, उसी तरह से जब सीओपीडी की गम्भीरता बढ़ जाती है तो उसे लंग अटैक कहा जाता है। लंग अटैक के परिणाम स्वरूप जब अस्पताल में मरीज को भर्ती होना पड़ता है तो उनकी मृत्यु की सम्भावना दिल के दौरे के समान ही बढ़ जाती है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगायें एवं मास्क न होने पर रूमाल से ही नाक व मुँह ढक लें। महिलाएं नाक व मुँह ढकने के लिए दुपट्टे या साड़ी के पल्लू का भी इस्तमाल कर सकती हैं। वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए रोज भाप और सर्दियों के दौरान कृपया मोर्निंग वॉक न करें।

इस अवसर पर विभाग के डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. दर्शन कुमार बजाज, डाॅ. ज्योति बाजपेयी समस्त सीनियर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं न्यूरोलॉजी विभाग से डाॅ. रवि उनियाल तथा विभाग की ओपीडी में आये रोगी और उनके परिजन भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लोगों के फेफड़ों की कार्यक्षमता (पी.एफ.टी) की निःशुल्क जांच भी की गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top