Uttrakhand

आपदा से सुरक्षित लौट रहे तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारा का आयोजन

गुप्तकाशी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों में फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। ऐसे में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे रहे इन तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क भंडारा लगाकर उनकी सेवा की जा रही है। कालीमठ घाटी के चौमासी, कालिमठ, सीतापुर, सोनप्रयाग, रामपुर, शेरसी, लमगोंडी आदि स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा अपने संसाधनों से भंडारे का आयोजन करके आपदा से सुरक्षित पहुंचे शिव भक्तों और तीर्थयात्रियों की सेवा की जा रही है।

भूस्खलन के बाद कई तीर्थयात्री खाम, मंडनी रेका बुग्यालो से होते हुए चौमासी कालिमठ से अपने-अपने घर की ओर जा रहे हैं। वहीं कई यात्री रामबाड़ा से मुनकटिया पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घर पहुंच रहे हैं। विभिन्न टीमें अपने स्तर से बचाव और राहत का कार्य युद्धस्तर पर कर रही हैं। चौमासी के प्रधान मुलायम सिंह, प्रदीप राणा, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, योगम्बर सिंह, सतेंद्र, महेश, भगत सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने बताया कि खाम से चौमासी पहुंचने पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का स्वागत करके उन्हें भंडारे की मदद से खाना परोसा जा रहा है। इसके साथ ही रात्रि को आने वाले यात्रियों के लिए कमरे की निशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top