फिरोजाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला पुलिस टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर भाई से परीक्षा दिलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना प्रभारी टूंडला अनुज कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को कमलेश वर्मा प्राचार्य केन्द्र व्यवस्थापक ठा0 बीरी सिंह डिग्री कालेज टूण्डला पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार वर्मा निवासी 100 फुटा रोड विनोद बिहार टेढ़ी बगिया थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी जिला आगरा के द्वारा थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि
आधार कार्ड को कूटरचित कर अनुचित लाभ कमाने हेतु निर्माण करने तथा अभियुक्त पंकज द्वारा अपने भाई का उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के समय भाई के स्थान पर प्रतिरुपण कर स्वंय परीक्षा में सम्मिलित हुआ। अभियुक्त पंकज द्वारा ओएमआर सीट पर अपने भाई मुकुल चन्द्र के धोखाधड़ी से कूटरचित हस्ताक्षर करने तथा प्रश्न पुस्तिका पर भी परीक्षार्थी के हस्ताक्षऱ मुकुल चन्द्र अंकित करने के सम्बन्ध में शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वह फरार था।
थाना प्रभारी ने बताया कि वांछित अभियुक्त मुकुल चन्द्र पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी रुधऊ थाना नसीरपुर को टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मोढा चौराहा के पास थाना क्षेत्र टूण्डला से गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / मोहित वर्मा