Haryana

पलवल : सीआरपीएफ में नौकरी के नाम पर लाखाें की धोखाधड़ी

पीडित दीन दयाल का फोटो

पलवल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल में बेटे की सीआरपीएफ में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से दस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकाश विहार कॉलोनी निवासी दीन दयाल ने बताया कि उसके बेटे तरुण ने 16 फरवरी 2024 को सीआरपीएफ में एएसआई फार्मासिस्ट की लिखित परीक्षा पास कर ली थी, केवल मौखिक परीक्षा व मेडिकल होकर फाइनल लिस्ट में नाम आना था।आरोप है कि उसके पास 18 फरवरी को एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि यह बेटे की जिंदगी का सवाल है, उसके दो दोस्त हैं, जो बड़े नेता व गर्वनर हरियाणा के ओएसडी के दोस्त हैं।

उन्हें चुनाव लड़ना है, थोड़े पैसों की जरूरत है। उन्हें कुछ पैसे देकर आपके बेटे की ज्वाइनिंग की जिम्मेदारी उसकी है। यदि आपके बेटे की नौकरी नहीं लगेगी, तो लिस्ट आउट होने वाले दिन ही अपने रुपए उससे ले लेना। जिसके बाद वह उसे चंडीगढ़ ले गया और अपने दो दोस्तों को एक लाख रुपए दिला दिए। उसके बाद 22 फरवरी को चार लाख रुपए और दिला दिए। उसके बेटे का 24 व 25 फरवरी को झडौंदाकलां इंटरव्यू हुआ, किसी कारण पास नहीं पाया। उसने आरोपी के पास फोन किया, तो उसने कहा बड़ी नौकरी है। पांच लाख और देने होंगे, आईजी से कहकर दोबारा इंटरव्यू करवा देंगे। इस प्रकार उसे झांसे में लेकर पांच लाख रुपए और ले लिए। आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपए ले लिए, लेकिन जब 16 अप्रैल को लिस्ट आई, तो उसके बेटे का नाम लिस्ट में नहीं आया। जिसके बाद जब वह पैसे वापस मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top