Delhi

आरटीओ अधिकारी बनकर की ठगी, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य जिला की साइबर थाना पुलिस ने ऑन लाइन चालान के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सहकारी नगर, चिरंजीव विहार, गाजियाबाद निवासी आशीष शर्मा (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से दो फोन बरामद किए हैं।

शिकायत के अनुसार आशीष शर्मा ने मध्य जिला के एक कारोबारी के साथ ठगी की। आरोपित पीड़ित के कमर्शियल वाहन पर हुए चालान के बदले रुपये मांग रहा था। रुपये न देने पर आरोपित ने पीड़ित के वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही। पीड़ित ने डर की वजह से आरोपित को साढ़े 12 हजार रुपये दे दिए। शक होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई।

मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने सोमवार को बताया कि पिछले दिनों एक कारोबारी ने साइबर थाने में ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को गाजियाबाद का आरटीओ बताकर कहा कि वह अपने बकाया चालान भर दें। ऐसा न करने पर उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होने की बात कही। पीड़ित ने आरोपित को ऑनलाइन पैसे भेज दिए। इसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित आशीष को गाजियाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top