मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना गलशहीद पुलिस ने रविवार को जूस के कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा देकर ₹74,700/- की धोखाधड़ी के आरोप में 2 महिलाओं समेत 6 पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर दोराहा बरवारा मझरा निवासी मोहम्मद जीशान ने बताया कि कुछ समय पहले वह थाना ठाकुरद्वारा में जमात में गया था। वहां गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी अनस उर्फ सोनू से उसकी मुलाकात हुई थी। पीड़ित का कहना है कि अनस उर्फ सोनू ने उसे बताया कि वह पैकिंग वाला अनार व सेब का जूस बड़ी के कारोबार में पैसे लगाए। आरोपी के झांसे में आकर उसने मोबाइल के माध्यम से ₹ 74,700/- रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन आरोपित ने उसका कोई कारोबार शुरू नहीं कराया। उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने रकम भी नहीं दी।
थाना गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी ने बताया कि मामले में रविवार को अनस समेत छह आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल