फरीदाबाद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से मुफ्त में क्रेडिट कार्ड दिलाने का झांसा देकर करीब चार लाख 98 हजार रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पीडि़त को पांच लाख रुपए तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड दिलाने का झांसा दिया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीडि़त सेक्टर-55 में परिवार के साथ रहते हैं। पीडि़त सूबे सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आया। साथ ही कहा कि पांच लाख क्रेडिट लिमिट तक का क्रेडिट कार्ड बैंक की ओर से मुफ्त में दिया जा रहा है। पीडि़त ने हामी भर दी। इसके बाद आरोपी एक लिंक भेजकर पीडि़त से बैंक संबंधित पूरी जानकारी ले ली और उनके खाते से चार लाख 98 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर