मुरादाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में टिंबर कारोबारी से 34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। रुपये मांगने पर आरोपितों ने पीड़ित कारोबारी के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कटघर थाने का चक्कर काटता रहा, मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित कारोबारी ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली से गुहार लगाई, जिसके बाद ही तीन नामजद समेत चार के खिलाफ कटघर में मामला दर्ज किया है।
थाना कटघर क्षेत्र जब्बार कालोनी निवासी फिरोज आलम पुत्र अशफाक हुसैन अपर पुलिस महानिदेशक बरेली रमेश शर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी घर के पास थाना क्षेत्र में न्यू अशरफी टिंबर स्टोर के नाम से लकड़ी की फर्म है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फर्म से लकड़ी के सप्लायर मोहम्मद फैसल निवासी असालतपुरा द्वारा 80,54,595 रुपये का माल लिया था। 55,42,913 लाख रुपये एकाउंट में भेजे गए। शेष करीब 34 लाख रुपये बकाया हैं। पैसों का तकादा किया तो पिछले वर्ष 27 अगस्त को फर्म में घुसकर मारपीट की। इस दौरान दांत भी टूट गया। इसकी शिकायत संबंधित थाने से लेकर पुलिस अफसरों से की गई, मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन एडीएजी बरेली रमित शर्मा से न्याय की गुहार लगाई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल