Haryana

सोनीपत: व्यापारी से 3.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

18 Snp-      सोनीपत: सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा उपमंडल के गांव महीपुर के पवन कुमार ने एसीपी

खरखौदा को शिकायत दी है, विशाल ट्रेडिंग कम्पनी के तहत धान की खरीद-बिक्री का व्यवसाय

करने में उसके साथ 3 करोड़ 60 लाख रुपये कली धोखाधड़ी हुई है।

2023 में धान की फसल के समय किसान राईस मिल के प्रो.

अखिलेश कुमार ने उनसे धान खरीदने की बात कही थी। पवन कुमार ने खरखौदा मंडी से धान खरीदकर

करीब 9.25 करोड़ रुपये की धान किसान राईस मिल को दी। इसमें से 5.64 करोड़ रुपये की

रकम का भुगतान हुआ, जबकि 3.60 करोड़ रुपये का बकाया रह गया।

पवन कुमार के अनुसार, अखिलेश कुमार ने बार-बार रकम

लौटाने का आश्वासन दिया। 12 जनवरी को पंचायत में अखिलेश कुमार ने लिखित में बकाया लौटाने

की बात कही और गारंटी के रूप में 7 चेक दिए, जो केनरा बैंक के थे। पवन कुमार ने इनमें

से एक चेक बैंक में लगाया, जो बाउंस हो गया। जब उन्होंने अखिलेश कुमार से फिर संपर्क

किया, तो उसने भुगतान से इनकार कर दिया और उनके साथी ने धमकी दी कि यदि पैसे मांगने

आए तो जान से हाथ धो बैठोगे।

बाद में पता चला कि अखिलेश कुमार की राईस मिल किराए

पर थी और उसने मिल खाली कर भाग गया। पवन कुमार ने आरोप लगाया कि अखिलेश कुमार ने जानबूझकर

3.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर खरखौदा पुलिस ने रविवार काे केस दर्ज कर जांच शुरू

कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top