सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में सिक्योरिटी गार्ड के खाते से 1 लाख 4 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है।
दो युवकों ने पर्स और फोन चुराकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता
ब्रजपाल सिंह निवासी गांव हिलवाड़ी, बागपत (उत्तर प्रदेश) दावत राइस मिल कंपनी में
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। ब्रजपाल ने शुक्रवार काे बताया कि ड्यूटी पर जाते समय शाम को
बहालगढ़ चौक पर दो युवक उससे पैसे ट्रांसफर करने की बात कहने आए। उसने इनकार कर दिया
और आईसीआईसीआई एटीएम में पैसे निकालने चला गया।
जब वह
पैसे निकाल रहा था, तो दोनों युवक भी वहां आ गए और जल्दबाजी करने को कहा। ब्रजपाल ने
पैसे निकालकर ट्रांजेक्शन कैंसिल किया और एटीएम कार्ड पर्स में रख लिया। बाहर निकलकर
उसने फोन बैग में रखा और ड्यूटी के लिए निकल गया। कंपनी
पहुंचने पर ब्रजपाल ने देखा कि बैग से उसका पर्स और फोन गायब था। अगले दिन बैंक जाकर
एटीएम कार्ड बंद करवाने पर पता चला कि खाते से 70,000 और 34,000 रुपए निकाले जा चुके
हैं। शुक्रवार
को पुलिस ने ब्रजपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अब एटीएम में लगे सीसीटीवी
फुटेज की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) परवाना