Haryana

फरीदाबाद में पूर्व विधायक से दस लाख की धोखाधड़ी

कांग्रेस की पूर्व विधायक और संसदीय सचिव शारदा राठौर का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में कांग्रेस की पूर्व विधायक और संसदीय सचिव शारदा राठौर के साथ दस लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने थाना सेक्टर 17 में एक परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बृजभूषण शर्मा नाम के व्यक्ति से शारदा राठौर की जुलाई 2024 में मुलाकात हुई थी। बृजभूषण ने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का करीबी बताया। उसने अपनी बेटी कशिश उर्फ मेघा को आईएएस अफसर और बेटों को राष्ट्रीय नेताओं के बच्चों का मित्र बताया। बृजभूषण ने शारदा राठौर को अपने घर चाय पर बुलाया। वहां उसकी पत्नी स्वीटी और दो बेटे आकाश और अक्षय भी मौजूद थे। परिवार ने राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने और सोशल मीडिया का काम संभालने का वादा किया। इसके एवज में उन्होंने 10 लाख रुपए मांगे। शारदा राठौर ने रुपए दे दिए। लेकिन ना तो उन्हें किसी नेता से मिलवाया गया और ना ही सोशल मीडिया का काम हुआ। रुपए वापस मांगने पर बृजभूषण ने 5 लाख और 3 लाख के चेक दिए। 2 लाख कैश देने का वादा किया। चेक बाउंस हो गए और कैश भी नहीं मिला। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने शनिवार को बताया कि बृजभूषण शर्मा और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top