नैनीताल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से उसकी बेटी के अपहरण का झांसा देकर साइबर ठगों के द्वारा 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की घटना सामने आयी है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने साइबर सेल को जांच के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वेलड्रॉफ कंपाउंड निवासी तेज सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है उसे छुड़ाने के लिये 10 लाख रुपये देने होंगे। इस बात का यकीन नहीं हुआ तो उसने बेटी व अपने अन्य परिजनों के नाम सही-सही बताए। इस पर तेज सिंह ने इतनी बड़ी धनराशि नहीं होने की बात कही तो दूसरी ओर से कहा कि फिलहाल जितना पैसा है उतना है खाते में डाल दे। इस पर पीड़ित ने बताए गये खाते में पांच हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद पीड़ित ने बेटी के नंबर पर संपर्क किया तो उसने कोचिंग में होने की बात कही। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत साइबर सेल भेज दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह