-ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गुरुग्राम पुलिस ने किया काबू
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बस टिकट बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी साईबर ठग को काबू कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बस टिकट बुक करने के नाम पर ठगी की एक शिकायत मिली थी। पुलिस ने इस ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को सेक्टर-23 से काबू करने में सफलता हासिल की गई।
आरोपी की पहचान अर्पित सिंह निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालकाजी, सेक्टर-23 गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना साइबर अपराध पूर्व में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी लोगों के पास फोन करके बस टिकट बुक करने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी करता था। उसने अलग-अलग स्थानों से ठगी की सात अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा