Haryana

रोहतक में धोखाधड़ी कर युवक के खाते से निकलवाए पांच लाख

रोहतक, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चेक के माध्यम से धोखाधड़ी कर एक युवक के खाते से पांच लाख रूपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी कृष्ण ने बताया कि खरखौदा निवासी राजबीर ने उसे पांच लाख रूपये का चेक उसके नाम का दिया था। जब वह चेक क्लीकर करवाने के लिए बैक के बॉक्स में डाल दिया था। पीडित ने बताया कि उसने चेक पर अपना बैंक एकाउंट नहीं लिखा था। बाद में जब वह दोबारा से बैक की कॉपी पूरी करवाने के लिए गया तो पता चला कि उसके खाते में पांच लाख रूपये नहीं आए है, जब उसने राजबीर से इस बारे में पता किया तो राजबीर ने बताया कि उसके खाते से पांच लाख रूपये निकल चुके है। इसके बाद कृष्ण व राजबीर बैक में पहुंचे तो पता चला कि किसी कृष्ण नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर चौक के माध्यम से पांच लाख रूपये निकाल लिए है। पुलिस ने इस संबंध में कृष्ण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

————

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top