सोलन, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोलन जिला के बरोटीवाला में एक स्टील उद्योग के
के साथ विदेशी फर्म द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने पर पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है ।पोलैंड की फर्म से स्टील स्क्रैप आयात करने के लिए बरोटीवाला के एक उद्योग द्वारा एक करोड़ 38 लाख रुपए का भुगतान किया गया था । लेकिन पोलैंड की फर्म ने एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्क्रैप नहीं भेजा और ना ही पैसा वापिस किया है ।
उद्योग के मालिक ने पुलिस को शिकायत की है कि वह ग्लोबल इंपैक्स एसपीजैडओ पोलैंड और पीएसपी इंटरनैशनल ट्रेडिंग एलएलसी दुबई से स्टील स्क्रैप का आयात करवा रहे थे। भुगतान पहले ही अमेरिकी डॉलर में किया गया था, लेकिन एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद ना तो माल भेजा गया और ना ही पैसे वापस किए गए हैं ।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोलैंड की फर्म के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि मामले में आगामी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा शुक्ला