CRIME

निहारिका वेंचर्स एण्ड डेवलपर्स के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने का फोटो

प्रयागराज,10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिविल लाइंस थाने में बुधवार देर रात निहारिका वेंचर्स एण्ड डेवलपर्स रियल एस्टेट कम्पनी के संचालक समेत 6 लोगों के खिलाफ 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि अल्कापुरी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल पुत्र स्वर्गीय श्याम सुन्दर शुक्ल ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कमला नेहरू रोड स्थित निहारिका वेंचर्स एण्ड डेवलपर्स का एजेंट अयोध्या ​के राम नगर पहाड़गंज सरस्वती शिशु मंदिर के पास निवासी अन्वेश मिश्रा पुत्र त्रिभुवन मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, डॉ. ओपी द्विवेदी, निहारिका द्विवेदी पत्नी अभिषेक द्विवेदी, निरुपमा मिश्रा, नरेन्द्र सिंह नेगी एवं कम्पनी के अन्य एजेंट ने रियल स्टेट के कारोबार में 7 से 8 प्रतिशत प्रत्येक माह लाभ देने का वादा करके कई लोगों से कंपनी में पैसा इन्वेस्ट मेंट कराया गया। इस तरह कुल 4 करोड़ 64 लाख दिया गया। उक्त लोगों ने बताया कि प्रयागराज, अयोध्या, समेत अन्य शहरों में भूखण्ड के नाम पर प्लाट दिलाने का वादा किया था। लेकिन आशंका होने पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया तो फर्जी चेक दिया गया जो बाद में चेक फर्जी निकल गया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में 9 अप्रैल की शाम धूमनगंज थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार आवास विकास योजना देवघाट झलवा निवासी सुमन सिंह पत्नी ज्योति कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 30 लाख रुपए ले लिया और वापस करने के लिए फर्जी चेक थमा दिया। दोनों मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान साक्ष्य एवं आरोप की सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top