CRIME

एटीएम पर सेलोटेप लगाकर धोखाधड़ी का प्रयास, जालसाज गिरफ्तार

जालसाज को पकड़ कर ले जाती स्थानीय लोग

दक्षिण दिनाजपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एटीएम मशीन पर सेलोटेप लगाकर धोखाधड़ी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को रंगे हाथों पकड़ गया है। इस घटना से रविवार दोपहर बालुरघाट शहर के शिबाताली इलाके में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार जालसाज का नाम जाहिद खान (35) है। वह बिहार के निवासी है।

स्थानीय निवासी और एटीएम कर्मचारी ने बाद में जालसाज को बालुरघाट पुलिस थाने के हवाले कर दिया। बालुरघाट थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, हर दिन बालुरघाट से एटीएम धोखाधड़ी के मामले आते रहते है। आज भी जालसाज एटीएम मशीनों पर सेलोटेप लगाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा। था। ताकि कई ग्राहक एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाए। इस बीच, धोखाधड़ी के प्रयास करते जालसाज को एटीएम कर्मचारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद घटना स्थानीय लोगों के कानों तक खबर पहुंचते ही मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि घटना के बाद आरोपित जालसाज को भीड़ की पिटाई कर दी। बाद में बालुरघाट थाने की पुलिस को जालसाज को सौंप दिया गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top