फरीदाबाद, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 31.76 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के सीकर जिले के बीबीपुर छोटा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय विकास कुमार को फरुखनगर, गुरुग्राम से पकड़ा गया। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी – परमवीर, बृजेश और विकास गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामला 7 जनवरी 2024 का है, जब ठगों ने सेक्टर-37 के एक निवासी को फेडएक्स के कर्मचारी बनकर फोन किया। उन्होंने पीडि़त को बताया कि उनके आधार कार्ड पर ताइवान के लिए 200 ग्राम एमडीएमए (नशीला पदार्थ) भेजा गया है। आरोपियों ने पीडि़त को मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े फर्जी पुलिस अधिकारियों से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करवाई। अगले दिन, 8 जनवरी को एक व्यक्ति ने खुद को डीसीपी बलसिंह बताते हुए पीडि़त को फोन किया। उसने वॉट्सएप पर फर्जी पुलिस आईडी कार्ड और दस्तावेज भेजकर विश्वास जीता। फिर ड्रग्स गिरोह से जुड़े लेनदेन की जांच के बहाने पीडि़त से बैंक खातों की जानकारी मांगी। इस तरह साइबर ठगों ने कुल 31 लाख 76 हजार 246 रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर