West Bengal

मयनागुड़ी एटीएम लूट मामले में चौथा बदमाश गिरफ्तार

मयनागुड़ी एटीएम लूट मामले में चौथा बदमाश गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 17 जून (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी बौलबाड़ी इलाके में हुई एटीएम लूट मामले में पुलिस ने चौथे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके पांचवे साथी की गहन तलाश जारी है। बदमाश का नाम नरेश कोहली है। वह हरियाणा का रहने वाला है। जांच टीम का मानना ​​है कि पूरी लूट में नरेश कोहली की अहम भूमिका है।

सोमवार देर रात को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भोरेर आलो थाना अंतर्गत भाटपाड़ा इलाके से चौथे बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश को नरेश कोहली को मयनागुड़ी थाने को सौंप दिया गया है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर रात बदमाशों ने मयनागुड़ी के बौलबाड़ी बाजार के पास एक सरकारी बैंक के एटीएम काउंटर को गैस कटर से काट दिया और करीब 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। भागते समय वे पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर गाजोलडोबा संलग्न गेट बाजार इलाके से बैकुंठपुर जंगल में घुस गए। जंगल में भागते समय वे लूट कांड में इस्तेमाल एक सफेद चार पहिया वाहन को छोड़ गए।

जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने बताया कि वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। घटना के बाद से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम बैकुंठपुर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रोन से जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। रविवार सुबह पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद देर शाम को तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, सोमवार देर रात लूट में शामिल चौथे आरोपित को भी पुलिस ने भाटपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने अब तक 15 लाख 48 हजार रुपए बरामद कर लिए है। जांच में पता चला है कि गिरोह में कुल पांच लोग शामिल थे। पुलिस अब पांचवें बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top