Uttrakhand

लंबित मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

– उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर का मामला हरिद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं) की शाखा ऋषिकुल ने अपने तीन माह से नहीं मिल रहे वेतन, जी पी एफ, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन , पदोन्नति, वर्दी भत्ता, प्रोत्साहन भत्ता, आदि मांगों के निस्तारण को लेकर आयुर्वेद विश्विद्यालय के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा,प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, मंत्री दिनेश ठाकुर ने प्रदर्शनकारिओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के उत्पीड़न और शोषण की सारी सीमाएं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय ने लांघ दी हैं। कर्मचारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। किंतु उच्च अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई है। प्रदर्शन के मौके पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ जिला मंत्री राकेश भंवर, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, संगठन सचिव नितिन कुमार , छत्रपाल सिंह, महेश कुमार,, राकेश भंवर, दिनेश ठाकुर, अजय कुमार, नितिन, सचिन, सुरेन्द्र, पंकज, रमेश, सुरेश आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top