जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कृषि उपज उप मंडी आहोर जिला जालौर के कृषि उपज मंडी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवर सिंह को परिवादी से नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जालौर टीम को शिकायत दी कि उसकी मूंग की पैदावार की बोरियों-कट्टों का कृषि मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में कृषि उपज मंडी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवर सिंह नौ हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी की जालौर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवर सिंह को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)