Chhattisgarh

छाती सोसाइटी में चना खरीद शुरु, पहले दिन चौदह किसानों ने बेचा चना

छाती सोसाइटी में चना खरीदी का शुभारंभ करते हुए जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव और अन्य अतिथि।

धमतरी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्रामीण सेवा सहकारी समिति छाती में 18 मार्च को पूजा अर्चना के साथ समर्थन मूल्य पर चना खरीद की शुरूआत हुई। पहले दिन पंजीकृत 14 किसानों से 234 कट्टा चना की खरीद की गई।

चना खरीद के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष धमतरी अंगिरा ध्रुव, सरपंच छाती दानेश्वरी तेजेंद्र यादव, जनपद सदस्य छाती नम्रता पालनहार दिली, जनपद उपाध्यक्ष केशव राम साहू, भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, प्राधिकृत अध्यक्ष छाती समिति ललित साहू, भाजपा नेता उमेश साहू, जनपद सदस्य सेहराडबरी, सत्या प्रभात साहू आदि उपस्थित थे।

खरीदी के शुभारंभ अवसर पर किसानों की मौजूदगी में कांटा बांट का सत्यापन किया गया। इसके बाद चना की तौल करते हुए पूजा-अर्चना की गई। उपस्थित अतिथियों ने किसानों से अधिक से अधिक दलहन तिलहन का उपज करने के लिए प्रेरित किया। समर्थन मूल्य पर चना खरीद लाभ उठाने की अपील की।

जल संरक्षण के संबंध में भी वक्ताओं ने अपना विचार रखा। समिति छाती के अध्यक्ष ने छाती में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव को मांग पत्र सौंपा। जिस पर जनपद अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष ललित साहू ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रबंधक नरेंद्र कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर कंडेल समिति अध्यक्ष यतीश भूषण, शाखा प्रबंधक केके साहू, उडेना सरपंच तेजराम निर्मलकर, पटवारी झिरिया शंभू निषाद, उमा श्रीमाली कृषि विभाग धमतरी, मनोज साहू कृषि विभाग अधिकारी छाती, जनक राठौर चना खरीद अधिकारी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top