सागर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में साेमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। बोलेरो और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए। घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया कि यह सभी लोग सागर-कानपुर फाेर लेन सड़क निर्माण कार्य पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
कुछ समय से यह लोग फोर लेन के चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे हैं। शाहगढ़ विकासखंड के तहत आने वाले अगरा गांव के युवक रोजाना की तरह बोलेरो वाहन में सवार होकर साेमवार सुबह करीब 6:30 बजे मजदूरी के लिए निकले। इसी दौरान हीरापुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरे को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बोलेरो वाहन रोड के नीचे जाकर पलट गई और मौके पर ही चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर घायल हाे गए।
हादसे की सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को शाहगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मृतक और घायलों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
हादसे में सुखदेव (उम्र 20 वर्ष) पुत्र आशाराम, हल्ले (उम्र 20 वर्ष) पुत्र मुंशीलाल यादव और
परमानंद (उम्र 27 वर्ष) पुत्र जमनालाल यादव, सभी निवासी ग्राम अगरा गांव की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसर गया है। जबकि
रामू पुत्र देवपाल यादव,
जयराम पुत्र मिहीलाल यादव, निवासी अगरा और
राजेश चौहान निवासी गाजियाबाद यूपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी काे इलाज के लिए जिला अस्पता में भर्ती कराया गया है।
इधर, हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात शुरू हो सका।
शाहगढ़ पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
इस घटना को लेकर शाहगढ़ थाना के टीआई संदीप खरे ने बताया कि चूना फैक्टरी के पास बोलेरो थाहन और ट्रक की टक्कर हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसमें फंसे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। तीन लोगों को प्रथामिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे