HEADLINES

नौ साल पहले किशोरी से छेड़खानी के दाेषी को चार साल की सजा 

दहेज हत्या में आरोपित पति को दस साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना

मुरादाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना मुगलपुरा क्षेत्र में नौ साल पहले किशोरी से छेड़खानी के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक की अदालत ने सोमवार को दोषी को चार साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

थाना मुगलपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने चार अगस्त 2017 को मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि मुगलपुरा के लालबाग निवासी संजीव कुमार ने चार अगस्त काे घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर परिवार के लोग आए तो आरोपित धमकी देकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मुकदमे की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक अविनाश चंद्र मिश्र की अदालत में की गई। मां-बेटी ने कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए थे। तमाम गवाहाें और साक्ष्याें के आधार पर काेर्ट ने आराेपित काे दाेषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top