
दुमका, 4 मई (Udaipur Kiran) । सर्पदंश से चार वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मृत बच्ची जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रामपुर आदिवासी टोला निवासी भुवनेश्वर सोरेन की पुत्री तेरेसा सोरेन है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर विषैला सांप ने बच्ची को काट लिया। मृतक बच्ची के पिता भुवनेश्वर सोरेन ने बताया घर के आंगन में बेटी खेल रही थी। खेलते समय जहरीले सांप ने बेटी को काट लिया। आनन-फानन में बच्ची को पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ प्रखंड सोहरजोड़ी मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
