Chhattisgarh

अनियंत्रित ट्रेलर के घर में घुसने से चार वर्षीय बालिका की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

बिलासपुर/रायपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत लिम्हा गांव में बीती रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रतनपुर पुलिस ने आरोपित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेलर का चालाक टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क का इस्तेमाल कर लिम्हा गांव से होकर कोरबा की तरफ गुजर रहा था। तभी ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह सीधे एक घर में जा घुसा। घर में अनियंत्रित ट्रेलर घुसने से चार वर्षीय मासूम सौम्या की मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रतनपुर पुलिस ने आरोपित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top