नई दिल्ली, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने घर से लापता चार साल के बच्चे को परिवार से मिलवाया है। बच्चा घर से दूर लोधी रोड लाल बत्ती तक आ गया था। वहां से वह घर का रास्ता भूल गया। पुलिस ने बच्चे के संबंध में जानकारी जुटाने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार लोधी कॉलोनी पुलिस को सोमवार शाम सूचना मिली कि लोधी रोड पर दयाल सिंह कॉलेज के समीप एक बच्चा लावारिस हालत में खड़ा है और रो रहा है। तत्काल थाने से एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। वहां पता चला कि बच्चे की उम्र चार साल है। वह अपने माता पिता का नाम व पता बताने में असमर्थ था। महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चे को शांत करवाया। पुलिस ने बच्चे का पता लगाने के लिए इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। विभिन्न ग्रुपों में उसके फोटो साझा किए तथा घर घर जाकर बच्चे के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस छानबीन में पता चला कि कोटला मुबारकपुर थाने में एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज है। इसके बाद बच्चे के घर का पता लगाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
