Madhya Pradesh

टीकमगढ़: जमीनी विवाद में चार महिलाओं ने महिला को कुएं में फेंका, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती   

जमीनी विवाद में चार महिलाओं ने महिला को कुएं में फेंका

टीकमगढ़, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के मिनौरा गांव में मंगलवार दाेपहर काे चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला को कुएं में धकेल दिया। आरोपी महिलाओं ने जमीनी विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया। गंभीर हालत में शीला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार जयराम अहिरवार मंगलवार दाेपहर काे अपनी पत्नी शीला के साथ अपने खेत में तार फेंसिंग लगा रहे थे। इसी दौरान जयराम का छोटा भाई हरदयाल और उसके परिवार की महिलाएं वहां पहुंच गईं। जमीनी विवाद को लेकर उन्होंने तार फेंसिंग का विरोध किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर कपूरी, सुनीता, भगवती और विमला अहिरवार ने शीला को पकड़कर कुएं में धकेल दिया। घटना के समय हीरालाल, संतोष, राजाराम और अनीस अहिरवार भी मौके पर मौजूद थे। जयराम और उनके परिजनों ने तत्काल साड़ी की मदद से शीला को कुएं से बाहर निकाला। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार यह विवाद पहले से चल रहा था, जिसने आज हिंसक रूप ले लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top