समूची घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने लिखा मुकदमाहमीरपुर, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में जनपदीय पुलिस की सख्ती के बाद भी महिलाएं व लोग सुरक्षित नहीं है। रविवार काे कुछ चार पहिया वाहन सवार दबंगो की दबंगई उस वक्त सामने आई जब एक दंपति को दौड़ा दौड़ा कर मारपीट और छेड़खानी की गई। घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और जनपद की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा सुर्खिया बटोर रहा है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का है जहाँ पर फॉर्च्यूनर सवार दबंगों की दबंगई देखने को मिली। दबंगो ने महिलाओं के साथ खुलेआम पहले छेड़छाड़ की जब महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्लैक स्कॉर्पियो व फॉर्च्यूनर से हूटर बजाकर आए आधा दर्जन कार सवारों ने महिला व उसके परिजनों काे जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि दबंगों ने कार में बैठी महिलाओं के साथ अभद्रता व कमेंट, कर रहे थे। जिस पर इसका विरोध करने पर दबंगों ने पीछा कर पेट्रोल पंप में जमकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। दबंगों की दबंगई की समूची घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों पर कैद हो गयी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों के रसूख के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही, हाथों में डंडा लेकर हूटर बजाते हुए स्कार्पियो व फॉर्च्यूनर दबंगो की दबंगई पुलिसिया कार्यशैली पर लोगों के बीच सवाल खडे कर रही है।
बताया जा रहा है दोनों पक्ष कोतवाली में मौजूद है। हालांकि जनपदीय पुलिस ने मामले को लेकर मीडिया सेल ग्रुप के माध्यम से बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत जिला कारागार के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक रिशु सचान पुत्र अशोक कुमार सचान ( 21 ) व अल्टो गाड़ी के चालक कुलदीप पुत्र कृष्ण बिहारी (42) निवासी विवेक नगर से गाड़ी ओवरटेक करने के संबंध में कुछ कहा सुनी हो गई थी। लक्ष्मीबाई तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो चालक रिशु सचान द्वारा फोन कर अपने भाई व मित्रों को बुलाया गया, एवं अल्टो सवार कुलदीप पुत्र कृष्ण बिहारी व अन्य लोगों द्वारा आपस में गाली गलौज तथा लड़ाई झगड़ा किया गया। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी को कोतवाली लाया गया है। वही कृष्ण बिहारी पुत्र घासीराम से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 1 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा