
फिरोजाबाद, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के दो थानों की पुलिस टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो थाना उत्तर और दो थाना नगला खंगर पुलिस ने पकड़े है। गिरफ्तार अभियुक्त शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त मनोज उर्फ थुईया पुत्र राम महेश निवासी विष्णू पुर थाना सैफई इटावा हाल पता सेक्टर 03, थाना दक्षिण व टिन्ना उर्फ श्याम पुत्र पृथ्वीराज निवासी रहना नई आबादी इन्द्रनगर लालऊ रोड थाना उत्तर को गोमती नगर में निर्माणाधीन प्लाट के पास सड़क पर थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि यह वही ई-रिक्शा है जो हमने ओम कॉलाेनी से चोरी किया था। हम ऐसे ही सुनसान जगह पर खड़े वाहन देखते हैं और चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते हैं, जिनसे मिले रूपयों को हम अपने शाैक व मौज में खर्च कर देते हैं। हम ई-रिक्शा को बेचने के लिये खड़ें थे तभी पकड़े गए।
वहीं थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर अभियुक्तगण सुरजीत उर्फ सीटू पुत्र स्वदेशी व हरीशंकर उर्फ शीलू पुत्र रामायन सिंह निवासीगण ग्राम ईशाहकपुर थाना नगला खंगर को मिठाई की दुकान के गल्ले से चोरी किये 2000 रूपये सहित, आटेपुर चौराहे से शिकोहाबाद रोड़ के पास बम्बा पुलिया से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
