
हरिद्वार, 11 मई (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग ने हरिद्वार से चार धाम की यात्रा पर अवैध रूप से व्यक्तियों की बुकिंग कर रहे तीन इनोवा कार और एक टेंपो ट्रैवलर को सीज कर दिया है। यह सभी वाहन राजस्थान नंबर के थे, जो कि पुराने ऑल इंडिया परमिट लेकर संचालित हो रहे थे। यह बिना मान्य परमिट के ही चारों धाम की यात्रा की बुकिंग कर रहे थे।
एआरटीओ प्रवर्तन नेहा झा ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी वाहनों को सीज कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वैध परमिट पर ही कोई वाहन यात्रा रूट पर संचालित किया जा सकेगा। अवैध परमिट धारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
