Madhya Pradesh

भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें निरस्त, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी ट्रेने शामिल

भाेपाल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्री-नॉन और नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिल्ली रेल मंडल के पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए किया जा रहा है।

रेल मार्ग पर चल रहे कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इसमें रानी कमलापति से निजामुद्दीन तक जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस छह से 15 सितंबर तक और वंदे भारत भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। साथ ही निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

ट्रेन 12155-56 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 6 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन

ट्रेन 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। ट्रेन 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

इस ट्रेन का मार्ग रहेगा परिवर्तित

ट्रेन 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे तोमर

Most Popular

To Top