
नैनीताल, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल की भीमताल झील में कुछ पर्यटकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए पैडल बोट चलाते समय झील के मध्य अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पीने की घटना सामने आयी है।
सूचना मिलने पर भीमताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पर्यटकों को झील से बाहर निकलवाया तथा उन्हें थाना भीमताल में लाकर उनका पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत चालान किया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसे कृत्य न दोहराने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
चालान किए गए पर्यटकों में जयपुर राजस्थान के प्रतापनगर सेक्टर 22 तहसील सांगानेर थाना प्रतापनगर निवासी रामकेश पुत्र रघुनाथ, यहीं के ग्राम खोघाटी पोस्ट बैनाडा तहसील बस्सी थाना कनोता निवासी कमलेश कुमार पुत्र लाला राम, विशाल पुत्र रामला व मुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण शामिल हैं। भीमताल थाना पुलिस ने सभी पर्यटकों से यह अपील की है कि वे पर्यटन स्थलों में प्रवास व भ्रमण के दौरान क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखें एवं अनुशासन का पालन करें। किसी भी प्रकार से अनाधिकृत गतिविधि कर कानून को हाथ में लेने की चेष्टा न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
