HimachalPradesh

अवैध खनन करते चार टिप्पर और एक जेसीबी सीज

नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर काला अंब पुलिस के द्वारा लंबे समय से सुकेती रोड पर चल रहे अवैध खनन पर लगाम कसने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुकेती रोड के समीप अवैध खनन का कार्य व्यापक स्तर पर चला हुआ था। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उसके बाद मौके पर पर सुबह करीब 11:00 के आसपास दबिश दी गयी।

पुलिस ने मौके पर पाया कि चार टिप्पर जिन पर अवैध खनन कर मिनरल भर गया था, उसे जांच के लिए अपने कब्जे में लिया गया। यही नहीं पुलिस के द्वारा अवैध खनन में लगी हुई एक जेसीबी को भी जांच के दायरे में ले लिया गया। जांच दल के द्वारा जप्त की गाड़ियों तथा की जा रही माइनिंग को लेकर के दस्तावेज की मांग की गई तो किसी भी तरह की परमिशन दिखा पाने में कथित अवैध खनन कर्ता नाकामयाब रहे।

इन्वेस्टिगेशन फोर्स के द्वारा खनन मटेरियल से भरे हुए चार बड़े टिप्पर और एक जेसीबी को कब्जे में लेकर काला आम थाना लाया गया। जिसे कालाअंब थाना पुलिस के सुपुर्द कर चारों टिप्पर और जेसीबी को सीज कर दिया गया। काला अंब थाना पुलिस के द्वारा सुकेती निवासी तेजवीर के खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा के द्वारा की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top