बंगाईगांव (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंगाईगांव जिले के बोईटामारी क्षेत्र में चार हजार नशीली गोलियां जब्त की गईं। पुलिस सूत्रों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह गोलियां स्विफ्ट डिजायर (एएस- 01 एफएस- 6133) से बरामद की गईं।
वाहन धुबड़ी से काबाइटारी की ओर जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक और आफिउल हुसैन नामक यात्री को हिरासत में लिया है। दोनों से उत्तर सालमारा अनुमंडल पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश