CRIME

चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार

बरामद बाइक के साथ पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,25अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में बढी मोटरसाईकिल चोरी की घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने चोरी के चार बाइक के साथ चार चोर को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों को चोरी किए गए 4 मोटरसाईकिल, 4 मोबाईल, मास्टर चाभी तथा नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में अब्दुल्ला देवान जो कोटवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, मोटरसाईकिल चोरी गिरोह का मुख्य सरगना है जिसके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी करने करवाने के साथ ही खरीद-बिक्री का कार्य किया जा रहा था। इनके निशानदेही पर कोटवा थाना के सहयोग से चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राणा कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुरेन्द्र राय ग्राम बारा गोविन्द थाना चकिया, फिरोज आलम उम्र 20 वर्ष पिता जुमराती मियाँ ग्राम संवगिया वार्ड नं0-03 थाना गड़हिया ओपी, विधि विरूद्ध बालक नितेश कुमार उम्र करीब 16 वर्ष पिता सिकिन्द्र सहनी ग्राम बारा गोविन्द थांना चकिया,अब्दुल्ला देवान पिता स्व० कलामुदीन देवान ग्राम जसौली टोला फकरीना थाना कोटवा है फिरोज आलम एवं नितेश कुमार का अपराधिक इतिहास पहले दोनो पर मधुबन थाना कांड संख्या-538/22 दिनांक-16.12.22 धारा-413/414/34 भा०द०वि०दर्ज है।

इन चारों के पास से मोटरसाईकिल – 04,मोबाईल- 04, मास्टर चाभी – 01 गाड़ी वाहन बिक्री पत्र – 02 सेट,लोहे का रेती- 02लोहे का छेनी,01गाड़ी का नम्बर प्लेट हीरो मोटरसाईकिल का चाभी -01 समान भी बरामद किया।वही छापेमारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष संजीव मौआर, मधुबन थाना, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार गड़हिया ओ०पी० ,पु०अ०नि० नसीम हैदर गड़हिया ओ०पी०,पु०अ०नि० दिनेश कुमार सिंह, गड़हिया ओ०पी०हवलदार राजेन्द्र प्रसाद सिंह, गड़हिया ओ०पी०,सिपाही पवन कुमार, गड़हिया ओ०पी०,चौकीदार चुमन राय,गड़हिया ओ०पी० शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top