
मुरादाबाद, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा हेतु चार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन संख्या 04024/04023 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल और 04203/04204 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरी।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04024 नई दिल्ली से 10, 11, 12, 13, 14 और 15 अप्रैल को चलेगी तीन संख्या 04023 वाराणसी से 11, 12, 13, 14, 15 और 16 अप्रैल को चलेंगी। दोनों ट्रेनें छह-छह फेरे लगाएगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 04203 वाराणसी से 10, 12, 13 और 15 अप्रैल को चलेंगी। ट्रेन संख्या 04204 बना श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 11, 13, 14 और 16 अप्रैल को चलेंगी। दोनों ट्रेनें चार-चार फेरे लगाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
