Bihar

एमजीसीयू के चार छात्र एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के लिए हुए चयनित

चयनित छात्र
चयनित छात्र
चयनित छात्र
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में चयनित छात्र

पूर्वी चंपारण,17 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के चार छात्रों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के लिए हुआ है।

इन चारों छात्र का चयन बिहार के 38 जिलों के 3,000 से अधिक आवेदकों के बीच दो-स्तरीय साक्षात्कार प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद किया गया है।

चयनित छात्रों में गांधी अध्ययन एवं शांति विभाग के पीएचडी शोधार्थी हैं और गोपालगंज जिला के खजुहट्टी गांव के ऋषभदेव शुक्ल, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के बी.टेक (सीएसई) द्वितीय वर्ष के छात्र व पूर्वी चंपारण जिला निवासी आदिल लतीफ, बी.टेक (सीएसई) चतुर्थ वर्ष की छात्रा व पूर्वी चंपारण जिला निवासी संजना कुमारी व सामाजिक कार्य विभाग की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा और बेगूसराय जिला निवासी रूपाली कुमारी शामिल है।

उल्लेखनीय है,कि यह कार्यक्रम नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच कर्नाटक के आईआईटी धारवाड़ में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान चयनित छात्र बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

एमजीसीयू कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह सम्मान अर्जित किया है। यह चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि एमजीसीयू के शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान का प्रमाण भी है।

वही जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में एमजीसीयू छात्रो की भागीदारी यह दर्शाने के लिए काफी है,कि एमजीसीयू के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top