CRIME

ओड़िशा से अवैध गांजा की तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार, 33 किलो गांजा बरामद

गिरफ्तार तस्करों के साथ पुलिस अधिकारी

सोनभद्र, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने ओड़िशा से अवैध गांजा की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 33 किलोग्राम अवैध गांजा व दो लग्जरी कार बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने शनिवार को बताया की एसओजी व राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर ओड़ीशा से अवैध गांज लेकर वाराणसी की तरफ जाने वाले है। पुलिस टीम ने फौरन वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी स्थित मम्मी का ढाबे के पास नाकेबंदी की।

पुलिस टीम ने दो सदिंग्ध कार को रोका और चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस टीम ने दोनों कारों में से कुल छह बण्डल में 33 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।

पुलिस ने इस मामले में वाराणसी जिले के शशिकान्त सिंह, दिव्यांशु सिंह, अंकित सिंह और अमन सिंह को गिरफ्तार किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में गिरफ्तार चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top